रोहतास: सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये 1 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपए की राशि का निधि समर्पणकिया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थिति रहे.
रोहतास: BJP सांसद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की निधि का किया समर्पण - bjp mp chhedi paswan
रोहतास के सासाराम संसदीय क्षेत्र से सांसद छेदी पासवान ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए निधि समर्पण किया, इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
निधि समर्पण
सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने स्थानीय आवास पर निधि समर्पण किया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के जिला अध्यक्ष सह जिला संघचालक विजय सिंह, नगर कार्यवाहक सुजीत चौबे ,क्षितिज सिंह की टोली ने सांसद से निधि समर्पण का कार्य संपादित कराया.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा सांसद ने शुरू किया निधि समर्पण अभियान
विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक ने बताया की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सासाराम सांसद छेदी पासवान 27 फरवरी से 03 मार्च तक अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसमें प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा को आयोजित रोहतासगढ़ किला पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित रोहतासगढ़ तीर्थ यात्रा महोत्सव में शिरकत करेंगे.