रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी देखी जा रही है. नेताओं ने जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है. इसी बीच एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद भी सामने आ रहे हैं. बीजेपी नेता रामेश्वर चौरासिया ने कहा कि एनडीए में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है.
'सीट को लेकर नहीं है कोई विवाद'
बीजेपी नेता रामेश्वर चौरासिया ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी के बीच सीटों को लेकर कहीं कोई तनाव की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीयू का अलायंस 25 साल से भी पुराना है. ऐसे में कौन सी सीट किसके हित में है यह अलायंस को पता है. ऐसी स्थिति में किसी भी सीट को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है.
'दो-चार दिनों में लोगों के सामने आएगा सब'
रामेश्वर चौरासिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार में आधी-आधी सीटों पर गठबंधन हुआ था. इसके बाद अब वे लोग विधानसभा के चुनाव में जनता के बीच जा रहे हैं. ऐसे में सीटों को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि दो से चार दिनों में सब कुछ लोगों के सामने आ जाएगा.
नाराजगी जाहिर कर रही लोजपा
बीजेपी नेता ने कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल दलों को अपनी सीटों को लेकर कहीं कोई गलतफहमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एनडीए सभी सीटों को स्पष्ट कर जनता के बीच आएगी. एनडीए गठबंधन में लोजपा लगातार सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. जिस पर जेडीयू नेता भी पलटवार कर रहे हैं. अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि पार्टी कितनी एकजुट है.