बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष बोलीं- संविधान बचाने के नाम पर लोगों को बरगला रहा है महागठबंधन - pm modi

निवेदिता सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे संविधान बचाने के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं, जनता ये सब जानती है.

निवेदिता सिंह

By

Published : May 1, 2019, 8:40 AM IST

सासारामः भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह ने कहा है कि आज एनडीए और महागठबंधन में कोई मुकाबला ही नहीं है. जनता पूरी तरह एनडीए के पक्ष में दिख रही है. जात-पात से ऊपर उठकर देश और राज्य की जनता एक विकासशील और जिम्मेदार सरकार चाहती है.

सासाराम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए गठबंधन के नेता ईमानदारी से लोगों की सेवा करना चाहते हैं. वहीं, महागठबंधन के लोग अपने परिवार और संपत्ति बचाने और संपत्ति सृजन करने के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं.

विपक्ष पर हमला

निवेदिता सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे संविधान बचाने के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं, जनता ये सब जानती है. जब-जब उन लोगों को मौका मिला तो देश का विकास न कर खुद के विकास पर जोर दिया. आज जब देश और राज्य में एक जिम्मेदार सरकार है जो सबका साथ-सबका विकास और न्याय के साथ विकास की बात करती है तो ऐसे में कुछ लोग इसे फिर से लालटेन युग में ले जाने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा 23 मई को जब जनता फैसला सुनाएगी तो महागठबंधन औंधे मुंह गिर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details