बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: BJP नेता ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, कहा- ये हैं तो देश है - रोहतास कोरोना न्यूज

सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए फूल माला भेंट की. साथ ही उन्हें गमछा भी प्रदान किया.

rohtas
rohtas

By

Published : Apr 17, 2020, 11:59 PM IST

रोहतासः कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद लगातार पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना हो रही है. ऐसे में लोगों को घर में रहने की नसीहत दी जा रही है. पुलिस के जवान इस भीषण गर्मी में भी सड़क पर बने हुए हैं और विधि व्यवस्था का पालन करवा रहे हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने सम्मानित किया.

फूल माला किया भेंट
दरअसल सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए फूल माला भेंट की. साथ ही उन्हें गमछा भी प्रदान किया. यह सम्मान पाकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पर मौजूद पुलिसकर्मी अभिभूत दिखे.

देखें रिपोर्ट

महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी
बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में लोग सफाईकर्मियो, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग देश को कोरोना से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी रात दिन सड़कों पर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details