रोहतास:जिले के लाला मुहल्ले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में पीएम मोदी के पहले सत्र के 5 साल और दूसरे सत्र के एक साल के विकास के बारे में जनता को अवगत कराने की चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं ने पत्र और विकास के पत्रक को घर-घर पहुंचाने के लिए चर्चा की. यह बैठक भाजपा के नगर उपाध्यक्ष राजीव कुमार के आवास पर आयोजित की गई.
रोहतास: BJP ने घर-घर जनसंपर्क अभियान को लेकर की अहम बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश - प्रकाश गोस्वामी
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में कार्यकर्ता सरकार के विकास कार्यों को लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं.
घर-घर जनसंपर्क अभियान में आई तेजी
बैठक के दौरान डेहरी नगर के सभी शक्ति केंद्रों पर प्रमुख लोगों को प्रभारी नियुक्त किया गया. डेहरी नगर उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. खासकर बहुप्रचारित कार्यक्रम घर-घर जनसंपर्क अभियान में तेजी लाकर पत्रक को सभी बूथ अध्यक्षो की तरफ से नगर प्रभारी और अधिकारी की देख रेख में सभी बूथों पर वितरण किया जाएगा. आगामी चुनाव को लेकर सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए जोर दिया जा रहा है.
सरकार के विकास कार्यों को लेकर चर्चा
बैठक में जिला प्रवक्ता सह नगर प्रभारी प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास का पत्रक सभी को हर घर में बांटना है. कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकता मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करेंगे. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और संचालन नगर महामंत्री प्रभात शेखर सिंह ने की. बैठक में नगर महामंत्री कुंवर सिंह, नगर उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सुनील पाठक, वीर बसंत, लाल भोला लालदास, अजय कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, मोहन यादव, और शशि शेखर समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे.