रोहतास: बिहार के रोहतास में डॉक्टर की पिटाई (Doctor Beaten Up in Rohtas) का मामला सामने आया है. डेहरी अनुमंडल में पोस्टेड डॉक्टर विष्णु कांत के साथ बिसैप के 2 जवानों के द्वारा कथित मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. ऐसे में पूरे जिले के चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है और जवानों पर कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत भासा के नेतृत्व में डॉक्टरों का संगठन सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी से मिला और रणनीति पर विचार किया गया.
Rohtas News: BSAP जवानों पर कार्रवाई को लेकर BHSA ने खोला मोर्चा, कहा- 'मामले को रफा-दफा करने का हो रहा प्रयास' - रोहतास में बिसैप
बिहार के रोहतास में बिसैप के जवानों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी है. घटना के विरोध में चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है. मामले से आक्रोशित डॉक्टरों का दल प्रशासनिक अधिकारियों के संगठन 'भाषा' के बैनर तले सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी से मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की पिटाई:दअरसल अनुमंडलीय अस्पताल में 22 अप्रैल को एक बीएमपी दो सिपाही द्वारा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ उनके चैंबर में मारपीट की गई थी. इस मामले को लेकर डॉक्टरों का एसोसिएशन काफी नाराज है. इस घटना से नाराज डॉक्टरों का दल प्रशासनिक अधिकारियों के संगठन भासा के बैनर तले सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी से मुलाकात की है. इन लोगों ने इस मामले को लेकर दोषी बीएमपी के सिपाही पर कार्रवाई की मांग की साथ ही सिविल सर्जन से ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा उपलब्ध कराने को भी कहा है. डॉक्टरों का कहना है कि आए दिन पुलिस के जवान बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी के लिए जबरन मेडिकल लीव लिखने का दबाव बनाते हैं. ऐसा नहीं करने पर परेशान किया जाता है.
मेडिकल सिक बनाने का जबरन दबाव: बता दें कि डेहरी अनुमंडल अस्पताल में पोस्टेड डॉक्टर विष्णु कांत के साथ मेडिकल सिक जबरन बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में बीसैप के जवान जितेंद्र कुमार और अमरेंद्र कुमार ने चिकित्सक के साथ मारपीट की थी. वहीं डॉक्टर का आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने उन्हें गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की थी. हालांकि पूरे मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया था. जिसके बाद डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
आरोपी सिपाही पर पहले भी हुई कार्रवाई: गौरतलब है कि बीएमपी के जवान जितेंद्र कुमार पर पहले भी अनुमंडल अस्पताल में पोस्टेड डॉक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अनुमंडल अस्पताल डेहरी और बिसैप के कमांडेंट को दी थी. इसी मामले में आरोपी सिपाही पर सस्पेंशन की कार्रवाई हुई थी. सिविल सर्जन ने कहा है कि डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है मामले को लेकर रोहतास के एसपी से बातचीत की गई है और पुलिस के अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
"डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना की घटना निंदनीय है मामले को लेकर रोहतास के एसपी से बातचीत की गई है तथा पुलिस के अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।हम दोनों जवानो पर कार्यवाही चाहते है."- डॉ. केएन तिवारी, सिविल सर्जन