रोहतास: सूर्यपुरा प्रखंण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के महादलित बस्ती में सूर्यपुरा क्षेत्र के बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. तीन बस्ती में कुल 80 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया.
रोहतासः महादलित बस्ती में बीडीओ ने किया कंबल वितरण - distributed blanket
सूर्यपुरा प्रखंण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के महादलित बस्ती में बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
80 जरुरतमंदों को दिया गया कंबल
सूर्यपुरा बीडीओ पवन ठाकुर ने बताया कि प्रखंण्ड के अंतर्गत गोशलडीह, अगरेड कला और बलिहार महादलित टोला में कंबल वितरण किया गया. उन्होंने कहा की सरकार की जो योजनाएं आती हैं उसमें गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन बसर करने वाले लोगों को पहले चिन्हित कर दिया जाता है तो आत्म सुकून मिलता है.
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैः बीडीओ
उन्होंने कहा कि गरीब असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी ख्याल से ठंढ से निजात दिलाने के लिये 80 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया है. इस मौके पर टोला सेवक गगन राम,सत्येंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.