बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथ में नन्हे बेटे का शव.. मजबूर पिता को नहीं मिली सदर अस्पताल में एंबुलेंस, बाइक से लौटा घर - ETV Bharat News

सासाराम सदर अस्पताल में 17 एम्बुलेंस है. लेकिन एक बच्चे का शव ले जाने के लिए उसके पिता को अस्पताल में भटकना (Ambulance Not Found In Sasaram Sadar Hospital) पड़ा. जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर ही बच्चे का शव घर लेकर वापस लौट गए. यह घटना सदर अस्पताल की हालत क्या है, इसका जीता-जागता उदाहरण है. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास में बाइक पर ले गए बच्चे का शव
रोहतास में बाइक पर ले गए बच्चे का शव

By

Published : Oct 16, 2022, 7:59 PM IST

रोहतास:बिहार के सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) से प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक पांच वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसे सांप काटने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऐसे में बच्चे के परिजन शव को वापस घर लेकर जाने लगे. लेकिन अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं मिली. जिस कारण शव को बाइक पर लादकर लाना पड़ा. सासाराम सदर अस्पताल जिला मुख्यालय के ठीक सामने है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'मरने के बाद बच्ची को हॉस्पिटल लाया गया था', हाजीपुर सदर अस्पताल का दावा

सांप काटने से हुई बच्चे की मौत:जानकारी के मुताबिक दरिगाव इलाके में एक 5 वर्षीय बालक बसंत को सांप काटने के बाद सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चे का शव अस्पताल से घर लेकर जाना था, लेकिन अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं मिली. जिस कारण बच्चे का शव उसके परिजनों को बाइक पर ही ले जाना पड़ा. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से एम्बुलेंस मुहैया कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए.

यह भी पढ़ें:हाजीपुर सदर अस्पताल की तस्वीर: गोद में बेटी का शव लेकर भटता रहा पिता, नहीं मिली एंबुलेंस


अस्पताल के पास 17 नए एम्बुलेंस:जबकि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से जिले के मरीजों के लिए 17 एंबुलेंस की सौगात दी गई थी. जिनमें से 9 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम और आठ एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये एंबुलेंस सिर्फ दिखावे के लिए लाए गए हैं. क्या अस्पताल प्रबंधन शव ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करा सकता था. प्रबंधन की यह लापरवाही मानवता को भी शर्मसार करने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details