बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाली मिशन कार्यक्रम में बोले कृषि मंत्री- प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर दिया जा रहा बल - सासाराम

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार तमाम ऐसी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो और जिस तरह की प्राकृतिक आपदा इस साल बिहार को झेलनी पड़ी है उसमें कमी आए.

कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार

By

Published : Oct 27, 2019, 9:42 AM IST

रोहतास: जिले के सासाराम में भी शनिवार को जल-जीवन-हरियाली मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सासाराम के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, भाजपा सांसद छेदी पासवान ने इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से शुरु की गई योजनाओं का लाइव टेलीकास्ट भी देखा गया. वहीं, कार्यक्रम में भाजपा विधायक सत्यनारायण सिंह के अलावा करगहर के जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह भी उपस्थित रहे.

12 जिलों का किया गया चयन
इस अवसर पर रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों का जल-जीवन-हरियाली मिशन में चयन हुआ है. जिसके 30 प्रखंडों में यह योजना चलाई जा रही है. इसके तहत प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार चुनौतियों को अवसर में बदलने की कोशिश कर रही है, और जन सहयोग से इसमें दूरगामी सफलता भी मिल रही है.

जल-जीवन-हरियाली मिशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्राकृतिक आपदा में आए कमी
बता दें कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार तमाम ऐसी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो और जिस तरह की प्राकृतिक आपदा इस साल बिहार को झेलनी पड़ी है उसमें कमी आए. साथ ही इस अभियान के तहत सार्वजनिक पोखर, तालाब, आहर, पईन और कुआं को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details