बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के बिगड़े बोल- राहुल गांधी को बताया 'बेशर्म' - कृषि कानून के फायदे

किसान महासम्मेलन में केंद्र के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी शामिल होना था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि बीजेपी किसान आंदोलन को देखते हुए सभी जगह किसान चौपाल और सम्मेलन का आयोजन करके लोगों को कृषि कानून के फायदे बता रही है.

rohtas
rohtas

By

Published : Dec 24, 2020, 7:52 PM IST

रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम में बीजेपी ने किसान महासम्मेलन का आयोजन किया. बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए राहुल गांधी को बेशर्म बताया.

"राहुल गांधी बेशर्म हैं. उनमें शर्म हया नहीं है. राहुल गांधी बताए कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कृषि कानून के संशोधन को जोड़ा था या नहीं. अगर यह कानून किसान विरोधी है तो राहुल गांधी ने ऐसा क्यों किया था?"- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री

महासम्मेलन में मौजूद लोग

'कृषि कानून को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम'
कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ लोग नए कृषि कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इस वजह से भ्रमित होकर लोग सड़क पर उतर कर इस नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. हमें लोगों को भ्रमित नहीं होने देना है. हम देश के किसानों के साथ हमेशा खड़े हैं. प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बावजूद लोगों को बरगलाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

किसान आंदोलन का बीजेपी कर रही आयोजन
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सच को झूठ बदलने में माहिर लोग उसे बदल न पाए इसिलिए हम मैदान में आए हैं. एमसपी को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. यह एक प्रशासनिक निर्णय है. एमएसपी में अगर आवश्यकता अनुसार वृद्धि करने की जरूरत पड़ेगी तो यह भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका आश्वासन दिया है. किसान महासम्मेलन में केंद्र के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी शामिल होना था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि बीजेपी किसान आंदोलन को देखते हुए सभी जगह किसान चौपाल और सम्मेलन का आयोजन करके लोगों को कृषि कानून के फायदे बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details