बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 60 हाईवा बालू जब्त - Gopi Bigha

गौरतलब है के जिले के कई इलाकों में बालू माफियाओं की ओर से अवैध रूप से बालू की डंपिंग की जाती है और बिना चालान के ही बालू ओवरलोड ट्रकों को दूसरे जिलों और प्रांतों में भेजा जाता है. जिससे सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है.

rohtas
rohtas

By

Published : Jan 23, 2020, 5:29 PM IST

रोहतासःजिले में अवैध बालू डम्पिंग को लेकर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई. डेहरी इलाके के कोल डिपो और सखरा में एएसपी संजय कुमार और एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने अवैध रुप से डंप किये गए लगभग 60 से अधिक हाइवा पर लदे बालू को जब्त किया.

अवैध रुप से डंप बालू जब्त
इस कार्रवाई में एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार भी खनन विभाग की टीम के साथ शामिल हुए. इस छापेमारी से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान तीन थानों की पुलिस के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

अवैध क्रशर मिलों के खिलाफ अभियान
खनन इलाके के गोपी बिगहा, महादेवा में भी अवैध क्रशर मिलों के खिलाफ अभियान चलाया गया. एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःजेडीयू नेता ने CAA को कहा असंवैधानिक, तो BJP ने दी गठबंधन धर्म पालन करने की नसीहत

अवैध रूप से बालू की डंपिंग
गौरतलब है कि जिले के कई इलाकों में बालू माफियाओं की ओर से अवैध रूप से बालू की डंपिंग की जाती है और बिना चालान के ही बालू ओवरलोड ट्रकों को दूसरे जिलों और प्रांतों में भेजा जाता है. जिससे सरकारी राजस्व की लूट मची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details