रोहतास :कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लाॅकडाउन में 6 बजे के बाद भी अपनी दुकानें खुली रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन के तेवर सख्त दिखने लगे हैं. इसी कड़ी में डेहरी इलाके में निकली छापेमारी टीम ने 8 किराने की दुकानों को सील किया है.
दुकानदारों पर की गई कार्रवाई
दरअसल, जिले के डेहरी इलाके में एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान 4 किराना दुकानों को सील किया गया. वहीं, बाकी 4 दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया. जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई, जिहोंने 6 बजे के बाद भी दुकानें खुली रखी थी.
'लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई'
एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ किराना दुकानदार शाम 6 बजे के बाद भी अपनी दुकानें खुली रखते हैं. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही वैसे लोगों पर भी कार्रवाई होगी, जो बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं.
डेहरी इलाके में निकली छापेमारी टीम दुकानदारों में मचा हड़कंप
बता दें कि देशभर में जारी लोगों के बीच राज्य सरकार के निर्देश पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही किराना और सब्जी दुकान खुली रह सकती है. बावजूद दुकानदार रात 9 बजे तक अपनी दुकानें खुली रख रहे हैं. बहरहाल इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.