रोहतासःप्रदेश के सभी जिलों में 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत जिले में सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता की ओर से भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इसमें एनसीसी के छात्र भी शामिल हुए.
सड़क सुरक्षा सप्ताहः SDM ने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक - bihar
एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को सुरक्षित सफर करने की हिदायत दी जा रही है. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया गया.
वाहन मालिकों को दिए सुरक्षा के टिप्स
गौरतलब है कि नया परिवहन नियम लागू होने के बाद प्रशासन सख्ती से परिवहन नियम लागू करने की कोशिश कर रहा है. इसके तहत जिले में आयोजित जागरुकता रैली को सड़क सुरक्षा संस्था से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में निकाली गई. इस दौरान अधिकारी सहित एनसीसी के छात्रों ने सड़क पर चलने वाले राहगीरों और वाहन मालिकों को सुरक्षा के टिप्स दिए.
सुरक्षित सफर करने की हिदायत
एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को सुरक्षित सफर करने की हिदायत दी जा रही है. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया गया. बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सासाराम के कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने 19 जनवरी को आयोजित होने वाली जल जीवन हरियाली को भी लोगों से सफल बनाने की अपील की.