रोहतासः जिला मुख्यालय के सासाराम में ऐतिहासिक धरोहर में शामिल सलीम शाह तकियाब के मकबरे के चारों ओर बने तालाब पर अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर है. उसके बावजूद प्रशासन अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है.
अतिक्रमणकारियों के ऊपर नहीं की जा रही कार्रवाई
सरकार लगातार जल जीवन हरियाली योजना के तहत अतिक्रमणकारियों पर लाठी-डंडे बरसा रही है. अतिक्रमण के नाम पर गरीब और बेबस लोगों का घर उजाड़ने का काम कर रही है. पिछले दिनों भी करगहर प्रखंड के सेमरी गांव में प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया था. जिसके विरोध में अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच पथराव हो गया था. इन सब के बावजूद सरकार वैसी चीजों पर नजर नहीं डालती, जिसने इतिहास के पन्नों में आज भी अपना वजूद जिंदा रखा है.