रोहतास: जिले के सोन नदी से निकलने वाले बालू पर बालू माफियाओं की हमेशा से बुरी नजर रही है, लेकिन अब प्रशासन ने बुरी नजर रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह ने अवैध बालू के ट्रकों को जब्त करने का आदेश दिया है, ताकि जल्द से जल्द अवैध बालू के कारोबार को रोका जा सके.
रोहतास में बालू माफियाओं पर शिंकजे की तैयारी, पकड़े जाने पर रद्द होगा लाइसेंस - रोहतास बालू माफियाओं पर होगी शख्त कार्रवाई
रोहतास में बालू माफिया ऐसे ट्रकों का इस्तेमाल करते हैं जिनके नंबर प्लेटों को काले रंग से पेंट कर दिया जाता है, ताकि वह प्रशासन की पहुंच से दूर हो सकें और अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर सकें.
सरकारी नियमों की उड़ाते हैं धज्जियां
गौरतलब है कि रोहतास जिले में सोन नदी का बालू बहुत कीमती है. इसलिए बालू माफियाओं की इस पर हमेशा नजर रहती है. आए दिन बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का डंडा चलता रहता है. बावजूद इसके बालू माफिया अपने कारनामों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. बालू माफिया आए दिन ओवरलोड ट्रकों का इस्तेमाल कर सरकार को करोड़ों की राजस्व क्षति पहुंचाते है. साथ ही सरकारी नियमों की भी खूब धज्जियां उड़ाते हैं.
नंबर प्लेट बदलकर करते हैं ट्रकों का इस्तेमाल
बालू माफिया ऐसे ट्रकों का भी इस्तेमाल करते हैं जिनके नंबर प्लेटों को काले रंग से पेंट कर दिया जाता है, ताकि वह प्रशासन की पहुंच से दूर रह सके और अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर सकें. लेकिन अब जिला परिवहन पदाधिकारी ऐसे माफियाओं पर सख्त रवैया अपनाने वाला है, जिससे अवैध खनन पर रोक लगाया जा सके. जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह ने अवैध ट्रकों को जब्त करने का आदेश दिया है. साथ ही बालू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर उनके घाटों का लाइसेंस भी रद्द करने के आदेश दिया है.