बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में एसिड अटैक की बेटी ने तोड़ा दम: भावुक हुए लोग, बोले- 'बेटी शर्मिंदा है हम' - Acid Attack In Rohtas

रोहतास में एक एसिड अटैक (acid attack victim died in rohtas) सरवाइवर जिंदगी से जंग लड़ते लड़ते आखिरकार हार गई. इस बच्ची की मौत की खबर के बाद इलाके के लोग मर्माहत है और उनमें आक्रोश भी है. अब लोग उसके गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें हैं.

एसिड अटैक पीड़िता
एसिड अटैक पीड़िता

By

Published : Dec 24, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 2:12 PM IST

रोहतास में एसिड अटैक पीड़िता की मौत

रोहतासःबिहार के रोहतास जिले में एसिड की शिकार(Acid Attack In Rohtas) 11 वर्षीय बच्ची (Acid attack on 11 year old girl in Rohtas) की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. इस घटना के बादगांव में मातम पसरा है. इस संबंध में बिक्रमगंज पुलिस ने एक आरोपी को सबूत के साथ गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में है. मामले की जांच अभी चल रही है. घटना 29 सितंबर की रात की है, जब घर की खिड़की से पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने मामूली विवाद में लड़की, उसके भाई और मां पर ऐसीड फेंक दिया था.

ये भी पढ़ेंःAcid Attack In Rohtas : घर में सो रहे भाई-बहन पर अपराधियों ने खिड़की से फेंका तेजाब

एनएमसीएच में चल रहा था इलाजः बिक्रमगंज के शिवपुर गांव में भुलू शाह के घर की खिड़की से आपसी दुश्मनी में एसीड अटैक किया गया था. इस घटना में मां-बेटी झुलस गई थीं. जिसमें भुल्लू शाह की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. प्राथमिक इलाज के बाद अनुमंडलीय अस्पताल से उसे एनएमसीएच जमुहार रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के क्रम 80 दिन तक मौत से संघर्ष के बाद उसने बीती रात दम तोड़ दिया. हालांकि इलाज के बाद मां बेटी की स्थिति में सुधार हो गया था, लेकिन बाद में गुड़िया बीमार रहने लगी और वारदात के 3 महीने के बाद उसकी इलाज के दौरान अचानक मौत हो गई.

बैट्री की एसिड से हुआ था हमलाःबिक्रमगंज के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एसीड अटैक में घायल किशोरी की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के द्वारा षडयंत्र के तहत पहले बैट्री में से एसिड निकालकर उसमें मार्केट से बैट्री का पानी लाकर बैट्री में मिला दिया. उसी का उपयोग कर उसने घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी शिवपुर गांव से की गई थी.

"एसीड अटैक में घायल किशोरी की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. एक आरोपी शिवपुर गांव से गिरफ्तार हुआ है. मामले की जांच अभी चल रही है"- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

वहीं, सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि एसिड पीड़ित लड़की का इलाज लगातार किया जा रहा था. उसकी निगरानी भी रखी जा रही थी, लेकिन उसकी मौत हो गई. वह डॉक्टर्स के देखरेख में थी.

Last Updated : Dec 24, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details