सासाराम:बिहार के रोहतास (Rohtas) में चोरी के आरोप में एक युवक की बुरी तरह से पिटाई(Theft Was Beaten up in Rohtas) की गई है. महिला का पर्स चोरी करने के आरोप में लोगों ने उसे पहले खम्भे में बांधा और फिर उसकी जमकर पिटाई की. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दिया धोखा, बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
यह वीडियो रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित एनीकट के झारखंडी मंदिर के प्रांगण का बताया जा रहा है. जहां सोमवार को चोरी के आरोपी युवक को बिजली के खम्भे में बांधकर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. युवक पर मंदिर प्रांगण में ही एक महिला का पर्स चोरी करने का आरोप है.
गुस्साए लोगों ने बिजली के खम्बे से बांधकर उसकी जमकर धुनाई की. आरोपी युवक पर लोगों ने अपना गुस्सा उतारते हुए उस पर जमकर हाथ साफ किया. इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज भी की. इस बीच युवक खुद को बेकसूर बताता रहा, फिर भी लोगों ने उसकी खूब पिटाई की.
ये भी पढ़ें: शराबी पति ने दहेज के लिए दो बच्चों से साथ पत्नी को घर से निकाला, 1 महीने के बच्चे को मां से छीना
वहीं, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाकर युवक को अपनी हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार युवक डेहरी के ही बारह पत्थर का निवासी है, जिसका नाम रमेश बताया जा रहा है. बताएं कि एनीकट के झारखंडी मंदिर में लगन के मौके पर दूर-दराज से लोग शादी-ब्याह करने आते हैं. जिस कारण भारी भीड़ जमा होती है. ऐसे में चोर-उचक्के मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं. सोमवार को भी मंदिर परिसर में शादी को लेकर भीड़-भाड़ थी, तभी युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया.
नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप