रोहतास: मुफस्सिल थाना अंतर्गत महादेवा गांव में 38 वर्षीय हृदयानंद नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक पिछले कई सालों से गंभीर लिवर के रोग से ग्रसित था. सालों से इलाज चलने के बावजूद युवक स्वस्थ्य नहीं हो पा रहा था.
ये भी पढ़ें :छपरा : छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
मानसिक तनाव से गुजर रहा था युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हृदयानंद पिछले कई सालों से लिवर रोग से ग्रसित था और कई जगह इलाज करा कर थक चुका था. अपने स्वास्थ्य को लेकर मानसिक तनाव में रहने के कारण परेशान होकर उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का कदम उठाया. उसने अपने कमरे में छत की कुंडी से लटककर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मृतक पर ससुराल में रहने का भी था दबाव
हालांकि मृतक के परिजनों ने बताया कि वह किसी दूसरे शहर में नौकरी कर रहा था. होली में घर बिहार आया था, तभी युवक घर आने के बजाए तिलौथू थाना क्षेत्र में अपने ससुराल चला गया था. युवक की शादी के 8 साल हो चुके थे. पत्नी का हमेशा दवाब रहाता था कि वह अपने घर परिवार को छोड़कर अपने ससुराल में रहे लेकिन युवक ऐसा नहीं चाहता था. इस घटना की सूचना युवक के परिजनों ने ही पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.