रोहतासःप्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी शराब बरामद होने का सिलसिला थम नही रहा है. ताजा मामला डेहरी इलाके का है, जहां रिहायशी इलाके में एक मकान से पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है.
रोहतास: पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक मकान से बरामद की 937 लीटर शराब, कारोबारी फरार - Raids in Rohtas
डेहरी इलाके के सुभाष नगर में स्थित एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के कुल 937 लीटर शराब जब्त की है. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस के मुताबिक, डेहरी इलाके के सुभाष नगर में गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो एक मकान में रखे भारी मात्रा में अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद हुई. पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के कुल 937 लीटर शराब जब्त की है. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए.
गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि एक मकान से 937 लीटर शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. उक्त मकान को सील कर दिया गया है. धंधेबाजों को चिन्हित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.