रोहतास:जिले में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में सैप जवानों की संलिप्तता सामने आई है. इस बड़ी कार्रवाई में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे नौ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बालू लदे ट्रको से अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तारी से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.
रोहतास: बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले पुलिस के 9 जवान गिरफ्तार - 9 policemen arrested
एसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली रही थी कि इलाके में लगातार बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है जिसकी सूचना पर एक विशेष रणनीति बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान अवैध वसूली के मामले में नौ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
छापेमारी में हुआ खुलासा
मामले में डेहरी के एएसपी संजय कुमार ने बताया कि डेहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पाली पुल के पास से बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं. यहां जांच में पुलिस कर्मी ही बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. इसी सूचना पर जब डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव और एएसपी ने छापेमारी की तो सभी रंगे हाथ पकड़े गए. वहीं, इनके पास से 8000 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं.
अवैध वसूली के मामले में पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बता दें कि आए दिन एनएच-2 पर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलती रहती है. इसी के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है.