बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लापता मासूम का शव मिलने से मचा कोहराम, डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस छानबीन में जुटी - हत्या

रोहतास के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के ही हार्डवेयर दुकानदार जैनुल अंसारी के बेटे का शव एक अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर आसपास के इलाके की छानबीन कराई है.

परिजन

By

Published : Nov 17, 2019, 6:02 PM IST

रोहतास:जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बस्तीपुर गांव में एक अर्धनिर्मित मकान से 8 वर्षीय मासूम का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के ही हार्डवेयर दुकानदार जैनुल अंसारी के बेटे फरहान के रूप में हुई है. वो जेम्स स्कूल की कक्षा एक का छात्र था. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों ने बताया कि फरहान गांव के एक बारात में शामिल होने गया था. शादी के दौरान रात में ही वो अचानक गायब हो गया. परिजनों ने रात के 12 बजे तक खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. अगले दिन रविवार की सुबह जब कुछ लोग एक अर्धनिर्मित मकान में गए, तो वहां उस बच्चे का शव सीमेंट के बोरे से ढककर ईंट से दबाया हुआ पाया गया.

8 वर्षीय मासूम की मौत

कार्रवाई में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि फरहान के पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर भी आसपास के इलाके की छानबीन की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

यह भी पढ़ें-सहरसाः दादा से चल रहा था जमीन विवाद, 8 वर्षीय पोते की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details