रोहतास:जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बस्तीपुर गांव में एक अर्धनिर्मित मकान से 8 वर्षीय मासूम का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के ही हार्डवेयर दुकानदार जैनुल अंसारी के बेटे फरहान के रूप में हुई है. वो जेम्स स्कूल की कक्षा एक का छात्र था. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों ने बताया कि फरहान गांव के एक बारात में शामिल होने गया था. शादी के दौरान रात में ही वो अचानक गायब हो गया. परिजनों ने रात के 12 बजे तक खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. अगले दिन रविवार की सुबह जब कुछ लोग एक अर्धनिर्मित मकान में गए, तो वहां उस बच्चे का शव सीमेंट के बोरे से ढककर ईंट से दबाया हुआ पाया गया.