रोहतास :दावथ थाना (dawth police station) क्षेत्र के बोदाढी मठिया गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में गोलीचली. जिसमें 8 लोग जख्मीहो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ (Community Health Center Dawath) में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज (Sub-Divisional Hospital Bikramganj) रेफर किया गया है.
Rohtas Crime: जैसे ही गांव से लौटी पुलिस, दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी, 8 घायल - गोलीबारी में 8 लोग घायल
रोहतास के बोदाढी मठिया गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घायल रामाधार सिंह यादव (65 वर्ष) ने बताया कि देर रात घर में चोरी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के बाद पहुंची पुुलिस छानबीन कर लौट गई. पुलिस के जाने के कुछ देर बाद पड़ोसी पिंटू सिंह और उसके परिजन घर के बाहर आकर गाली-ग्लौज करने लगे. थोड़ी देर में बहस के बाद पिंटू सिंह और उसके परिजनों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें रिश्तेदार धवई निवासी सच्चिदानंद सिंह के अलावे पुत्र कमलेश सिंह, साधू सिंह, अभय सिंह, अनिल सिंह को गोली लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के अमित सिंह, अभ्यास कुमार भी घायल है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: मामूली विवाद में पत्नी ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, एक माह पहले हुई थी शादी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 वर्ष पूर्व में भी दोनों पक्षों में गोली चली थी. लेकिन आज तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया. थानाध्यक्ष अतवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष से जैसे ही लिखित आवेदन हमें मिलता है . एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.