रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में मंगलवार को एक-एक कोरोना पीड़ित मरीज के मिलने से अब तक ग्रीन जोन रहा रोहतास भी अचानक रेड जोन की श्रेणी में आ गया है. दरसल, जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाने के एक मोहल्ले में 60 वर्षीय महिला कोरोना पोजेटिव पाई गई है. डेहरी इलाके के एनएमसीएच जमुहार में इस महिला के सैंपल का कलेक्शन किया गया था.
रोहतास में कोरोना ने दी दस्तक, 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - जिला मुख्यालय सासाराम
अब तक ग्रीन जोन रहा रोहतास भी अचानक रेड जोन की श्रेणी में आ गया है. यहां एक-एक कोरोना पीड़ित मरीज के मिलने से हड़कंप मच गई है
16 सदस्यों को किया गया क्वॉरेंटाइन
बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले सासाराम के एक निजी क्लीनिक में भर्ती थी. वह कई तरह के रोग से पहले से भी ग्रसित है. कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद महिला के आवास के आसपास के मोहल्ले को सील कर दिया गया है. उसके घर के 16 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन पर भेज दिया गया है. महिला तथा उसके परिवार के लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
मोहल्ले को किया रहा सेनेटाइज
जानकारी के अनुसार महिला के पति का सासाराम में ही सब्जी का कारोबार है. पूरे इलाके को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग तथा नगर परिषद के लोग लगातार स्वच्छता तथा सेनेटाइजेशन में लगे हुए हैं. सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इलाके में पूरी एहतियात बरती जा रही है.