रोहतास: जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 33 पर ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी पंजाब के पटियाला से मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे.
ट्रक-टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोग घायल, एक की हालत गंभीर - rohtas accident news
इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जबकि 2 बच्चों को भी चोट आई हैं. घायलों को कोचस के पीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें सासाराम सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
परसथुआ गांव के पास हुई टक्कर
सभी घायल एक ही परिवार के हैं. जो बक्सर के कतराई गांव के रहने वाले हैं. मोहनिया रेलवे स्टेशन से पूरा परिवार ऑटो से अपने गांव जा रहा था. तभी परसथुआ गांव के पास ये टक्कर हो गई. जिसके बाद ऑटो पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.
एक की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जबकि 2 बच्चों को भी चोट आई हैं. घायलों को कोचस के पीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें सासाराम सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि एक की हालत गंभीर है, जबकि तीन की हालत स्थिर है.