रोहतास(काराकाट): जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर के पास रिटारयर्ड फौजी राधा मोहन सिंह की हत्या मामले का खुलासा हो चुका है. पुलिस ने मामले में संलिप्त 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
रोहतासः रिटायर्ड फौजी की हत्या में शामिल 4 बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - Military murdered in Rohtas
काराकाट थाना क्षेत्र में रिटारयर्ड फौजी की हत्या मामले में पुलिस 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बिक्रमगंज एसडीपीओ राज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मरौना गांव के रहने वाले अटल बिहारी, दुर्गेश कुमार प्रजापति , दिनेश कुमार प्रजापति और कुश कुमार शामिल हैं. वहीं, सरोज सिंह फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि सरोज यादव पर इससे पहले भी लूट मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के 21 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
बदमाशों ने फौजी के बेटे को भी किया था घायल
बता दें कि काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर के पास रिटारयर्ड फौजी राधा मोहन सिंह की हत्या की हत्या कर दी गई है और उनके साथ मौजूद बैटे राज कुमार सिंह को बदमाशों ने चाकू गोधकर घायल कर दिया है. एसपी सत्यवीर सिंह ने एसडीपीओ राज कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईआटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.