रोहतास: बिहार के रोहतास सोन नदीमें खेल-खेल में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए. जिसमें तीन बच्चों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. वहीं चौथे बच्चे की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक चारों बच्चे नाबालिग हैं. चारों एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी पहुंच कर सर्च अभियान की मॉनिटरिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़े्ं:रोहतास: धर्मावती नदी में नहाने गए तीन लड़के डूबे, एक की मौत
रोहतास सोन नदी में 4 बच्चे डूबे: घटना के सबंध में बताया जाता है कि कल (गुरुवार) देर शाम डेहरी इलाके के बारह पत्थर के रहने वाले मासूम, राज, अरमान, आरिफ व आमिर सोन नदी में बालू पर खेलने गए थे. इसी दौरान नहाने के क्रम में चार बच्चे डूबने लगे. एक बच्चे के शोर मचाने पर स्थानीय मल्लाह ने तीन बच्चों को पानी में तैरकर किसी तरह निकाल लिया. वहीं चौथा बच्चे को निकाला नहीं जा सका. ऐसे में परिजनों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी.
एसडीआरएफ की टीम तालाश में जुटी:डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और खुद घटनास्थल पर पहुंच कर टीम के साथ सर्च अभियान में जुटी है. उन्होंने बताया कि चौथा बच्चा बारह पत्थर निवासी फूल मोहम्मद का पुत्र मासूम खान है. जिसकी एसडीआरएफ की टीम सोन नदी में तलाश कर रही है. जल्द ही बॉडी को रिकवर कर लिया जाएगा. वहीं प्रशासन के द्वारा परिजनों को नियम संगत मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
"सोन नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गये थे. तीन को बचा लिया गया, जबकि चौथे बच्चे की तालाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है."-अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी रोहतास
सदमें में परिजन : बच्चे के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मासूम के पिता मोतिहारी के रहने वाले हैं तथा बारह पत्थर में किराए के मकान में रह कर मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन करते हैं. वहीं इस हादसे के बाद जहां मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है वहीं परिजन सदमे में हैं.