सासाराम:बिहार सरकार जहां एक ओर शिक्षकों की कुंडली खंगाल रही है. वहीं, दूसरी ओर फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले शिक्षकों का भी भंडाफोड़ हो रहा है. रोहतास में अब तक 214 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. वहीं, 34 शिक्षक अभी भी लाइन में लगे हैं. ये ऐसे शिक्षक हैं जो जिले के कई हाई स्कूलों में पोस्टेड हैं.
फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले ऐसे 30 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की अनुशंसा की है. विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है. दरअसल, इनपर आरोप है कि ये बीएड की फर्जी डिग्री लेकर पिछले कई सालों से नौकरी कर रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पिछले दिनों इस ऐसे फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी और वेतन मद में भुगतान की गई राशि को वापस करने के लिए नियोजन इकाई की अनुशंसा करते हुए विकास आयुक्त को लिखा है.