रोहतास:सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के करगहर थाना क्षेत्र के शिवन गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई.
बताया जाता है कि गांव के बधार में किसान बीरबल चौधरी के खेत में हार्वेस्टिंग का कार्य चल रहा था. हार्वेस्टिंग के कार्य के लिए कई किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर के ड्राइवर के वहां नहीं होने पर बीरबल चौधरी ने हार्वेस्टिंग कराने आए गांव के ही एक किसान अजय कुमार उर्फ किशन चौधरी को ट्रैक्टर से खलिहान में गेंहू गिराने का आग्रह किया.
ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत
गेहूं लदे ट्रैक्टर को ले जाने के क्रम में उस गांव के किसान विंध्याचल चौधरी चालक के साथ इंजन पर बैठ गए. लेकिन चालक जैसे ही काली मंदिर के मोड़ के समीप पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी और कीचड़ भरे कि गहरे खड्डे में पलट गया.
जिसमें चालक और 50 वर्षिय विंध्याचल चौधरी की मौत हो गई, जबकि बैठे मजदूर भी जख्मी हो गए, ट्रैक्टर चालक किशन चौधरी और अन्य व्यक्ति विंध्याचल चौधरी शिवन गांव के ही थे.
इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. ट्रैक्टर को गड्ढे से निकाल दिया गया. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच जारी है.