बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में इलाज के बाद 17 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, डॉक्टरों ने ताली बजाकर दी विदाई - Gopal Narayan Singh

नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद 17 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देते हुए घर में 14 दिनों तक क्वारंटीन करने की सलाह दी गई है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 6, 2020, 2:49 PM IST

रोहतासःजिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बीच राहत भरी खबर आई है. यहां इलाज के बाद कोरोना संक्रमित लगातार ठीक भी हो रहे हैं. जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक करीब 17 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

डॉक्टरों का जताया आभार
इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों को अस्पताल से सम्मान के साथ घर भेजा गया. डॉक्टरों और स्वस्थ्यकर्मियों ने मरीजों पर फूल बरसाकर और ताली बजाकर उन्हें विदा किया. स्वस्थ हुए मरीजों ने कहा कि नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला का गौरव है. अस्पताल के डॉक्टरों और स्वस्थ्यकर्मियों का आभारी रहूंगा. उन्हे कहा कि संकट के इस समय में जिला प्रशासन का भी कार्य सराहनीय है.

इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर लौटते कोरोना मरीज

14 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी मरीजों को अपने-अपने घरों में 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना है. इस दौरान लगातार हाथ धोते रहना है और मास्क का उपयोग करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details