रोहतासः जिले के 7 कुल विधानसभा सीटों पर 116 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन 101 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. ये उम्मीदवार अपने क्षेत्र में कुल पड़े वोट का 6 फीसदी मत भी प्राप्त नहीं कर सके.
आंकड़ों पर नजर डालें तो नोखा विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 प्रत्याशी थे. जिसमें विजेता और उपविजेता के अलावा अन्य 13 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके. वहीं हॉट सीट बने दिनारा विधानसभा सीट से भी 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. लेकिन 17 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
सासाराम में 20 से 17 की जमानत जब्त
वहीं, काराकाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी लड़ रहे थे. जिमें से 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. कुछ ऐसी भी तस्वीर चेनारी विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिली. यहां 13 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके, जबकि 15 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं, सासाराम सीट पर 20 में से 17 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.
डेहरी सीट पर 14 में 12 की जमानत जब्त
डेहरी विधानसभा की बात करें तो इस बार यहां 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे थे. जिसमें 12 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गई. करगहर विधानसभा सीट ऐसी रही, जहां त्रिकोणीय मुकाबले के कारण 20 प्रत्याशियों में से विजेता और उपविजेता के अलावा एक प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह ही अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे.