पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में युवक को गोली मारी (Youth Shot In Purnea) गई है. गोली लगने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (Purnea Medical College) में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गोलीबारी की वारदात जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के मुल्किया गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही बडहरा कोठी पुलिस थाना पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-पूर्णिया में जमीन को लेकर गोलीबारी... 5 महिलाएं घायल, JDU विधायक के पति और समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप
"थाना क्षेत्र के मुल्किया गांव में पारिवारिक जमीन विवाद में गोलीबारी में एक युवक घायल हुआ है. घायल का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मामले में वारदात स्थल पर लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों की ओर से लिखित आवेदन के आधार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."-पुलिस पदाधिकारी, बड़हरा कोठी
3 कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से है विवादःघायल युवक की पहचान बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के मुल्किया गांव निवासी महबूब अली के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि 3 कट्ठा जमीन को ले वर्षों से पारिवारिक जमीन विवाद (Land Dispute IN Purnea) चल रहा था. शनिवार शाम में दोनों पक्ष के बीच बाता-बाती में विवाद काफी बढ़ गया. इसी दौरान एक पक्ष के महबूब अली के सिर में गोली लग गई. वहीं हमलावर पूरी परिवार घर से फरार बताया जा रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पिता-पुत्र को सीने में सटाकर मारी गोली.. बाप के सामने ही बेटे ने तोड़ा दम