पूर्णिया:बिहारके पूर्णिया में युवक को करंट लग (Youth got electrocuted in Purnea) गया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद उसे परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया (Youth died due to electrocution in Purnea). इसके बाद परिजन बिना पुलिस को घटना की सूचना दिये घर लेकर चले गये. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल शिव नगर की है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जहानाबाद में शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
जानकारी के अनुसार, बनमनखी धीमा निवासी परमानंद यादव का 22 वर्षीय पुत्र शंकर यादव अपने मामा के घर मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल शिव नगर होली मनाने आया था. जहां दोपहर में खाना खाकर कमरे में सोने के लिए गया था. वह सो रहा था तभी पंखे का तार खिंचकर उसके हाथ में आ गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, शंकर यादव को पड़ोस का एक युवक जगाने कमरे में गया तो उसके हाथ में बिजली का तार लटका था.