पूर्णिया: रुपौली थाना क्षेत्र के विजय घाट में मूर्ति विसर्जन करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान शशित कुमार के रूप में हुई है, जो उसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना के दो दिन बाद नदी से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत, 2 दिन बाद बरामद हुआ शव - purnea news
पूर्णिया में नदी से गुरुवार को एक शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत हुई थी.
क्या है मामला
घटना की जानकारी देते हुए शशित के भाई ने बताया कि गांव में पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए गांव के बच्चों के साथ शशित गया हुआ था. मूर्ति विसर्जन के बाद सभी बच्चे नदी में स्नान करने चले गए. उनके साथ शशित भी नदी में स्नान करने चला गया. लेकिन बहुत देर तक वह नहीं निकला. जब लोगों को शक हुआ तो उसे खोजने के लिए नदी में गए. लेकिन काफी खोजबीन की गई मगर उसके शव को बरामद नहीं किया गया. गुरुवार सुबह गांव से काफी दूर शशित के शव को ग्रामीणों ने बरामद किया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है.