पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा घटना में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (Young Man Died In Road Accident In Purnea) हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए.पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे 31 पर एक कार पेड़ से टकरा गई. जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई. जबकि तीन बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी कार सवार शादी समारोह से सम्मिलित होकर अररिया लौट रहे थे. तीनों घायल युवकों का इलाज पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान गोविंद कुमार के रूप में हुई है, जो अररिया जिले का रहने वाला है.
ये भी पढें-Lakhisarai Road Accident: गंगा स्नान कर स्कूटी से लौट रही थी महिला, तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा
रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत :घटना की जानकारी देते हुए मृतक गोविंद के भाई राजेश ने बताया कि गोविंद के दोस्त की शादी पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित बियाड़ा शादी भवन में थी. गोविंद अपने तीन साथियों के साथ कार पर सवार होकर अररिया से पूर्णिया आया हुआ था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद वो वापस अररिया लौट रहा था. इस दौरान ड्राइवर को नींद आ गई होगी या गाड़ी की रफ्तार तेज थी, जिस वजह से एक कार पेड़ से जा टकराई.
'गोविंद कार की आगे वाली सीट पर बैठे हुए थे. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं कार पर पीछे बैठे तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. गोविंद अररिया में मिठाई की दुकान चलाते थे.'- राजेश, मृतक गोविंद के छोटे भाई
शादी से लौटते वक्त हुई दुर्घटना :घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोविंद के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनकी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजकर मामले की जांच कर रही है.