पूर्णिया: जिले के बनमनखी एनएच-107 शिशवा ढाला के पास कंट्रक्शन का काम चल रहा था. इसी दौरानकरंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान वार्ड नंबर-16 शिशवा हल्दी बाड़ी निवासी किरो ऋषि के रूप में हुई है. इस घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें-नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत
मृतक के परिजन को मुआवजा
बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि ट्रक अनलोड के क्रम में बिजली तार टूटकर गिर पड़ा था. मजदूर को इसकी जानकारी नहीं थी. वह इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को तत्काल राहत के तौर पर बीस हजार की राशि दी जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों के मुताबिक कंस्ट्रक्शन कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एनएच-107 से कंस्ट्रक्शन साइट तक बांस के सहारे बिजली की तार को ले जाया गया है. इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी शिकायत पहले भी कई मजदूर कर चुके हैं लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई. कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ भी शिकायत होगी.