पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में महिला की हत्याकरने (Murder Of A Woman in Purnea) के बाद खुदकुशी का रूप देने के लिए दी गई. जिले केबायसी थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव में महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला संजीदा की शादी 15 माह पूर्व बायसी थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव के मोहम्मद एनादुल्ला से हुई थी. पति के द्वारा हत्या करने के बाद ससुराल वाले सारे लोग फरार हो गये. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच महिला के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया
दहेज और अवैध संबंध के लिए हत्या: बता दें, पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव में महिला की खुदकुशी के मामला सामने आया है. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर महिला के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मायके वालों से पूछताछ करने लगी, तो मायके वालों ने बताया कि बंगाल से अपनी बेटी की शादी यहां 15 महीने पहले की थी. दहेज के लिए बेटी की ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. आज बेटी के ससुराल में घर के आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में मायके वाले पहुंचे तो देखा कि मृत पाई गई. ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे.