बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में दहेज एवं अवैध संबंध के लिए महिला की हत्या, ससुराल वालों ने खुदकुशी का रूप दिया - Latest news of purnea

जिले में एक परिवार में एक महिला की हत्या (Women Died in purnea) करने के बाद परिवार वाले फरार हो गये है. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं, मृतका के परिजन ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है और स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में दहेज
पूर्णिया में दहेज

By

Published : Jun 11, 2022, 3:43 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में महिला की हत्याकरने (Murder Of A Woman in Purnea) के बाद खुदकुशी का रूप देने के लिए दी गई. जिले केबायसी थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव में महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला संजीदा की शादी 15 माह पूर्व बायसी थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव के मोहम्मद एनादुल्ला से हुई थी. पति के द्वारा हत्या करने के बाद ससुराल वाले सारे लोग फरार हो गये. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच महिला के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया

दहेज और अवैध संबंध के लिए हत्या: बता दें, पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव में महिला की खुदकुशी के मामला सामने आया है. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर महिला के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मायके वालों से पूछताछ करने लगी, तो मायके वालों ने बताया कि बंगाल से अपनी बेटी की शादी यहां 15 महीने पहले की थी. दहेज के लिए बेटी की ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. आज बेटी के ससुराल में घर के आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में मायके वाले पहुंचे तो देखा कि मृत पाई गई. ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे.

मायके वालों ने शादी की जानकारी दी:अपनी बेटी की हत्या के मामले में परिजन की मानें तो शादी के मात्र 15 महीने हुए हैं, मगर शादी के कुछ दिन के बाद से उसके परिवार वाले बराबर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. लड़के का अवैध संबंध गांव के किसी महिला के साथ था. वह हमेशा उसी महिला के पास आता रहता था. इसी कारण पत्नी संजीदा खातून अपने पति को वहां जाने से मना करती थी. गांव में कई बार पंचायती भी हुई है. पंचायती का कोई असर लड़के पर नहीं हुआ. उसके बाद आज ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर खुदकुशी का रूप देने के लिए घर से फरार हो गए.

पढ़ें-'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'


जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय थाने की पुलिस मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. मृतक के पति समेत परिजनों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details