बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली - पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान मुंगेर के बाद अब पूर्णिया के बायसी प्रखंड में भी वोट डालने के बाद अचानक लोगों के अकाउंट से पैसे गायब (Fraud in Purnea) होने लगे. वोट डालकर घर लौटने के बाद मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज आया, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड
पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड

By

Published : Dec 5, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 9:42 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले का बायसी प्रखंड (Baisi Block of Purnea) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड (Fraud with voters in Purnea) होने की खबर है. दरअसल, चोपड़ा पंचायत की स्थानीय महिला मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification of Voters) के दौरान खाते से पैसा उड़ाने का मामला सामने आया है. जालसाजों ने प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत के बूथ संख्या 131, 129, 133 पर दर्जनों महिला के खातों से 1 लाख 27 हजार 681 रुपए की अवैध निकासी कर ली.

ये भी पढ़ें-बड़ी लापरवाही: चुनाव आयोग ने जिसे भेजा फर्जीवाड़ा पकड़ने, उसी कर्मचारी ने मतदाताओं का बैंक खाता किया खाली

वहीं, इस घटना के बाद न तो महिलाएं समझ पा रही हैं और न ही चुनावों को पारदर्शी बनाने में जुटी स्थानीय प्रशासन, आखिर इस मोटी रकम को आसमान खा गया या जमीन निगल गई. दरअसल, कई महिलाओं के खाते से शुक्रवार को भी राशि की निकासी हुई है.

देखें रिपोर्ट

मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने बायसी थाना के साथ-साथ एसडीओ को भी आवेदन देकर मामले में जांच कर राशि वापस करने की मांग की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब वोट डाल कर वापस लौटी महिलाओं के मोबाइल नंबर पर खाते से राशि निकाले जाने का मैसेज आना शुरू हुआ.

वहींं, खाते से राशि कटने के बाद महिलाओं के होश उड़ गए और उन्होंने आनन-फानन में बैंक पहुंचकर राशि निकासी की जानकारी मांगी. बैंक में पता चला कि 29 तारीख को मतदान के बाद राशि की निकासी की गई है. जालसाजों ने दुखनी देवी के खाते से 52700 रुपए, प्रतिमा देवी के खाते से 40 हजार रुपए निकाला गए.

ईटीवी भारत GFX

इसके अलावा रुबीता देवी के खाते से 7096 रुपए, विद्या देवी के खाते से 5010 रुपए, मिनती देवी के खाते से 31 हजार 687 रुपए, प्रभा देवी के खाते से 20810 रुपए, चमकीला देवी को 2400 रुपए, बॉबी देवी के खाते से 663 रुपए, रजनी देवी के खाते से 3415 रुपए, किरण देवी के खाते से 535 रुपए, पूनम देवी के खाते से 3365 रुपए की निकासी कर ली.

ये भी पढ़ें-देश के लिए मॉडल बनेगा बिहार का हाईटेक पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हो सकता इस्तेमाल

कई लाभुकों के खाते से शुक्रवार को भी खाते से पैसे की निकासी हुई है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बायसी प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत सिमलबाड़ी केनरा बैंक व अन्य बैंक के खाताधारक महिलाओं के खाते से रूपये निकाल लिए गए. खाताधारक महिला ने बताया कि वो 29 नवंबर को पंचायत चुनाव के दौरान वोट देने गईं थी. इस दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया था. उसके बाद से खाते से अपने आप पैसा निकलने के मैसेज आ रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX

पीड़ित महिलाएं इस मामले को लेकर चोपड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जावेद इकबाल के पास पहुंचीं. पूर्व मुखिया जावेद इकबाल ने बताया कि अब लोगों का वोट करना भी मुश्किल हो गया है. बायोमेट्रिक द्वारा खाते से रुपए उड़ा लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि चोपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 4, 6, 8 से कई महिला के खातों से पैसे उड़ाए गए हैं. पूर्व मुखिया ने दोषी कर्मियों की जांचकर उस पर कार्रवाई कर सभी महिलाओं के खाते में रुपए वापस देने की भी बात कही. चोपड़ा पंचायत के बूथ संख्या 131, 129, 133 पर राशि की अवैध निकासी हुई है.

ये भी पढ़ें-बायोमेट्रिक टूल पर फिंगर प्रिंट से मतदाताओं के साथ फ्रॉड, वोट देते ही बैंक अकाउंट खाली, चक्कर काट रहे पीड़ित

बता दें कि 9वें चरण में मुंगेर सदर प्रखंड के चड़ौन में बूथ संख्या 145 पर भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां मतदाताओं को बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान गुमराह कर उनके बैंक अकाउंट से पैसे गायब किए जा रहे थे. हालांकि, वहां मामला मतदान के दौरान ही सामने आ गया था. जिस कारण से पुलिस ने मौके से ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. लाभुकों के खाते से राशि की निकासी को लेकर पीड़ित महिलाओं के द्वारा आवेदन मिला है. वहीं, थाने पहुंची महिलाओं को बायसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने जांच कर आरोपियों को धर दबोचने का आश्वासन दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 5, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details