बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिश्तेदार ने ही बुजुर्ग महिला को मारी गोली, कई वर्षों से चल रहा था विवाद - crime in vaishali

महिला का अपने रिश्तेदार के साथ जमीन को लेकर सालों से झगड़ा चला आ रहा था. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और महिला को गोली मारी गई.

purnea
घायल महिला

By

Published : Jan 11, 2020, 2:33 PM IST

पूर्णियाःरूपौली थाना के कांप गांव में अपने ही रिश्तेदार ने एक बुजुर्ग महिला अनीता देवी को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं. जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता को दी गई मारने की धमकी
घटना की जानकारी देते हुए जख्मी महिला अनीता देवी के बेटे ने बताया कि सालों से उसके छोटे चाचा से जमीन विवाद चला आ रहा था. शुक्रवार को चाचा और उनके दो बेटों ने खेत में लगी मकई की फसल में कीटनाशक दवा देकर उसे जला डाला. जब मां ने अपने खेत की हालत देखी तो अपने देवर और भतीजे को इस घटना को अंजाम देने की बात कही. इस पर उन लोगों ने कहा कि अभी खेत का फसल नष्ट किया है, तुम लोगों को भी बर्बाद कर देंगे.

बयान देता महिला का बेटा और पीड़ित

ये भी पढ़ेंः बेगूसरायः वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी RJD नेता की हत्या- DSP

महिला के बांह में लगी गोली
इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया. इस दौरान भतीजे राजेश ने अपनी चाची पर कट्टे से गोली चला दी, गोली महिला के बांह में लगी. घटना को अंजाम देकर बाप बेटे फरार हो गए. वहीं, घायल महिला को लेकर परिजन पूर्णिया इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. घायल महिला बार बार राजेश, राकेश और उसके पिता प्रोफेसर यादव पर गोली मारने की बात कह रही है. महिला कि स्थिति खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details