महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दियाहै. एक साथ तीन नवजात शिशु की डिलीवरी होते ही स्वास्थकर्मी जहां हैरत में पड़ गए. वहीं कोई इसे चमत्कार कह रहा तो कोई कुदरत का करिश्मा. संजीव और कोमल की शादी 2019 में हुई थी. पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के ओझा कापा के रहने वाले संजीव यादव अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर स्थानीय रेफरल अस्पताल गए. जहां डाक्टर ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
पढ़ें-खगड़िया में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट निकली गलत
नॉर्मल डिलीवरी से जन्में तीनों बच्चें: तीनों नवजात शिशु के जन्म के बाद प्रसूता 22 वर्षीय कोमल और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ्य है. सबसे बड़ी बात सामने आती है कि पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में इस महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई है. महिला को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद प्रसूता ने नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है. फिलहाल तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ्य है. संजीव ने तीनों बच्चों का नाम ब्रह्मा ,विष्णु और महेश रखा है.
पहले से दंपती की है एक बेटी:प्रसूता कोमल के पति संजीव यादव ने बताया कि उनकी शादी 2019 में हुई थी. दो साल बाद मार्च 2021 में उन्हें एक बेटी हुई. इस वक्त उनकी बेटी 2 साल की है. जिसका नाम सरस्वती है. उन्हें इसके बाद से एक बेटे की चाह थी. आज उन्हे भगवान ने एक साथ तीन बेटे दिए हैं. जो बेहद खुशी की बात है. किसी को एक बेटा नसीब नहीं होता और उन्हें एक साथ भगवान ने तीन बेटे का सुख दिया है.
"दो साल बाद मार्च 2021 में उन्हें एक बेटी हुई. इस वक्त उनकी बेटी 2 साल की है. जिसका नाम सरस्वती है. उन्हें इसके बाद से एक बेटे की चाह थी. आज उन्हे भगवान ने एक साथ तीन बेटे दिए हैं. जो बेहद खुशी की बात है."-संजीव यादव, बच्चे के पिता