पूर्णिया:बिहार में आज अचानक मौसम ने करवट बदली है, जिससे कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी देखने को मिली है. पूर्णिया में तेज बारिश के कहर से एक महिला की मौत हो गई है. मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा वार्ड नंबर 2 निवासी गीता देवी के लिए ये बारिश काल बनकर आई थी. आज गीता देवी अपने घर के नीचे दीवाल के पास खड़ी थी उसी समय अचानक छत की दीवार उसके ऊपर आ गिरी. जिससे वह दब गई और उसकी मौत हो गई. परिवार वाले उसे आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-नालंदा में 6 लोगों पर वज्रपात, मेघगर्जन से दहल उठा पूरा इलाका
आशा कार्यकर्ता थी महिला: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के परिजन ने बताया कि गीता देवी जो हरदा के वार्ड 2 में हाउस हेल्प शिविका थी. घर से सर्वे के लिए निकलने वाली थी, अचानक आंधी और तेज बारिश की वजह से घर के बाहर की दीवार से लगकर वो खड़ी हो गई. तभी अचानक छत के चारदीवारी की एक दीवार उसके ऊपर आ गिरी. जिससे वह उसके नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया.
"हरदा के वार्ड 2 में हाउस हेल्प शिविका थी. घर से सर्वे के लिए निकलने वाली थी, अचानक आंधी और तेज बारिश की वजह से घर के बाहर की दीवार से लगकर वो खड़ी हो गई. तभी अचानक छत के चारदीवारी की एक दीवार उसके ऊपर आ गिरी. जिससे वह उसके नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई."- शम्भू भगत, मृतक के परिजन
मां की मौत से बच्चे बेहाल: बताया जा रहा है कि छत की चारदिवारी हाल में ही बनी थी. मृतिका के तीन बेटे हैं जो मां को मृत अवस्था मैं देख बेहोश पड़े हैं. मृतिका का पति वार्ड नंबर 2 में पंच है. जैसे ही गांव वालों को घटना की जानकारी मिली सभी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज महिला को देखने पहुंच गए. स्थानीय मुखिया बताते हैं कि छत की दीवार गिरने से महिला की दब कर मौत हो गई है. जब तक महिला को अस्पताल लाया गया उसकी मृत्यू हो गई थी.