पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें आत्महत्या (suicide in Purnea) का मामला सामने आया है. एक महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के कसवा थाना के मदारघाट क्षेत्र का है, जहां बंद कमरे से महिला का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया हैं.
ये भी पढ़ें :Purnea News: पत्नी को लाने ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पति सुबह टोटो चलाने के लिए पूर्णिया गया था : मृतका की पहचान मदारघाट निवासी छोटू की पत्नी अंजलि के रूप में की गई है. उसका पति टोटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है. घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति छोटू ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह टोटो चलाने के लिए कसबा से पूर्णिया गया था. निकलते समय अंजलि ने उसे नाश्ता करवाया. वे लोग समूह लोन के लिए अप्लाई किया था. छोटू ने अंजलि को बताया कि लोन पास हो गया है. कभी भी समूह से सर का फोन कर सकता है.
पति का अंजली नहीं उठा रही थी फोन :समूह से फोन नहीं आया. छोटू ने अंजलि से जानकारी लेने के लिए फोन किया मगर अंजलि फोन नहीं उठा रही थी. वह गुस्से में घर आया तो अंजली के रूम का दरवाजा बंद था. अंजली का कमरे में शव पड़ा था. जिसके बाद वह चिल्लाने लगा. आसपास को आवाज सुनकर दौड़े. लोगों ने दरवाजा तोड़ अंजलि स्थानीय अस्पताल ले गए.
"शादी के बाद से दोनों काफी खुश थे. कभी भी किसी भी बात को लेकर विवाद दोनों के बीच नहीं हुआ. आखिर क्या वजह थी जो वह इतनी बड़ी कदम उठाई."- छोटू कुमार, पति
"थाने को जानकारी मिली कि मदारघाट में एक महिला खुदकुशी कर ली है. शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेज दिया."- शंकर पासवान, सिपाही