पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में स्मैकतस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के सरसी थाना क्षेत्र (Smack smuggling in Purnea) में चंदन कुशवाहा नामक स्मैक तस्कर को लगभग तीन करोड़ कीमत वाले स्मैक के साथ पकड़ा गया है. इस खेप को बंगाल के मालदा से खरीदकर बिहार के पूर्णिया के अलावा बिहार के कई जिले के साथ ही झारखंड में भी सप्लाई करता था. गिरफ्तार तस्कर मसूरिया गांव का निवासी है. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि लोन लेकर वह इस कारोबार की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में 25 लाख का स्मैक बरामद, 28 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में हथियार के साथ 3 तस्कर भी दबोचे
तीन करोड़ के स्मैक बरामद: दरअसल, बंगाल पुलिस (Bengal Police Arrested Smack Smuggler) को स्मैक के कारोबार के बारे में जानकारी मिली कि बंगाल के मालदा जिले से स्मैक का खेप तस्करों के द्वारा बिहार के पूर्णिया लाया जा रहा है. जिसके बाद बंगाल पुलिस ने जांच अभियान के बाद बागडोगरा में सादे लिबास में जाल बिछाकर पैनी नजर रखे हुए था. जैसे ही तस्करों की स्कॉर्पियो गाड़ी बंगाल पुलिस की रेंज में पहुंची, बंगाल पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर तलाशी लेना शुरू किया. पुलिस को जांच करने के बाद तस्करों के बैग में लगभग 2 किलो 300 ग्राम स्मैक मिला. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपए से भी अधिक है.