बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोन लेकर तस्कर ने फैलाया काला साम्राज्य.. बंगाल से बिहार ला रहा था करोड़ों का स्मैक - Sarsi Police Station

पश्चिम बंगाल से लायी जा रही स्मैक पूर्णिया में बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि स्मैक का कुल वजन 2 किलो 300 ग्राम है. जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

स्मैक पूर्णिया में बरामद
स्मैक पूर्णिया में बरामद

By

Published : Aug 19, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 4:35 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में स्मैकतस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के सरसी थाना क्षेत्र (Smack smuggling in Purnea) में चंदन कुशवाहा नामक स्मैक तस्कर को लगभग तीन करोड़ कीमत वाले स्मैक के साथ पकड़ा गया है. इस खेप को बंगाल के मालदा से खरीदकर बिहार के पूर्णिया के अलावा बिहार के कई जिले के साथ ही झारखंड में भी सप्लाई करता था. गिरफ्तार तस्कर मसूरिया गांव का निवासी है. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि लोन लेकर वह इस कारोबार की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में 25 लाख का स्मैक बरामद, 28 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में हथियार के साथ 3 तस्कर भी दबोचे

तीन करोड़ के स्मैक बरामद: दरअसल, बंगाल पुलिस (Bengal Police Arrested Smack Smuggler) को स्मैक के कारोबार के बारे में जानकारी मिली कि बंगाल के मालदा जिले से स्मैक का खेप तस्करों के द्वारा बिहार के पूर्णिया लाया जा रहा है. जिसके बाद बंगाल पुलिस ने जांच अभियान के बाद बागडोगरा में सादे लिबास में जाल बिछाकर पैनी नजर रखे हुए था. जैसे ही तस्करों की स्कॉर्पियो गाड़ी बंगाल पुलिस की रेंज में पहुंची, बंगाल पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर तलाशी लेना शुरू किया. पुलिस को जांच करने के बाद तस्करों के बैग में लगभग 2 किलो 300 ग्राम स्मैक मिला. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपए से भी अधिक है.

कई लोग हैं साझेदारी करने वाले:पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर तस्कर चंदन ने बताया कि वह स्मैक की तस्करी कई दिनों से करता रहा है. वह कई बार इस रास्ते से स्मैक लेकर पूर्णिया जा चुका है. इस तरह की तस्करी में उसके ससुराल वाले भी शामिल है. तस्कर चंदन ने पुलिस के द्वारा किये कड़ी पूछताछ में बताया कि बैंक से 50 हजार रुपए लोन लेकर काम की शुरुआत की थी. जिसके बाद रातों-रात ही वह इस तरह की काली कमाई से करोड़पति बन गया. इसके रुपये और इसके महंगे खर्चे को देखकर गांव के लोग भी आश्चर्य करते थे. गांव वालों का कहना है कि इतनी जल्दी में चंदन अमीर कैसे बन गया. वहीं गांव के अगल-बगल के कुछ युवा पीढ़ी के लोग चंदन को स्मैक की तस्करी में सहयोग करता था.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप


साझेदारों की खोजबीन में जुटी पुलिस:चंदन की गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक (Purnea Crime News) ने बताया कि बंगाल पुलिस के द्वारा पकड़कर इस तस्कर को पूर्णिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उपलब्ध कराई गई स्मैक तस्कर की जानकारी के आधार पर पूर्णिया पुलिस इस कारोबार में शामिल उसके सभी सहयोगी तलाश में छापेमारी अभियान चलाएगी

Last Updated : Aug 19, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details