बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः निगरानी के हत्थे चढ़ा कल्याण विभाग का हेड क्लर्क, 15 हजार के लिए बेच रहा था ईमान - etv bharat news

पूर्णिया में कल्याण विभाग के हेड क्लर्क संजय कुमार (Head Clerk Sanjay Kumar) ने मुआवजे की राशि देने के बदले एक शख्स से 15 हजार रुपये रिश्वत फिक्स की थी, लेकिन ऐन टाइम पर निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

कल्याण विभाग का हेड क्लर्क गिरफ्तार
कल्याण विभाग का हेड क्लर्क गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2022, 2:17 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में कल्याण विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब पटना से पहुंची निगरानी की टीम(Vigilance Team Arrested Head Clerk Taking Bribe In Purnea) ने प्रधान लिपिक संजय कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. क्लर्क ने मुआवजे की राशि निकासी के बदले 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग थी. जिसके बाद सरसी थाना क्षेत्र (Sarsi Police Station) के बेलवा पंचायत के रुपेश नामक युवक ने उसके खिलाफ निगरानी विभाग में शिकायत की और आज उसकी रंगे हाथ गिरफ्तारी हो गई.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी के रजिस्ट्रार के कार्यालय और आवास पर निगरानी का छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज

15 हजार रुपये देने पर बनी थी बातःइस सिलसिले में जानकारी देते हुए निगरानी टीम के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. विद्यालय में मुआवजे के रुप में मिलने वाली राशि देने के एवज में लिपिक संजय सिंह ने मृतक के भाई रुपेश से 28 हजार रुपये की मांग की थी. बात 15 हजार रुपये पर बनी थी. जिसकी शिकायत रुपेश ने पटना निगरानी विभाग को दी, इसके बाद ये कार्रवाई की गई.

"टीम ने सत्यापन कर मामला सच पाया और आज यहां पहुंच कर प्रधान लिपिक संजय कुमार को 15 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. क्लर्क को पटना लेकर जाएंगे, वहीं, इनसे पुछताछ होगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी"-अरुण पासवान, डीएसपी, निगरानी

2020 में हुई थी बहन की हत्याःवहीं, मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि उसने क्लर्कसंजय से काफी गुहार लगाई थी. मगर उसने एक ना सुनी और रिश्वत के रूप में राशि मिलने के बाद काम करने की बात कही. उसकी बहन की हत्या 2020 में हुई थी, उसी के मुआवजे की राशि के लिए वो काफी दिनों से क्लर्क के पास चक्कर लगा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details