पूर्णियाः बिहार में आय से अधिक संपत्ति के मामले में अफसरों पर निगरानी टीम (Bihar Vigilance Team Action) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह (Nagar Nigam Engineer Shiv Shankar Singh) के ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग की छापेमारी पूर्णिया में इंजीनियर के दफ्तर और आवास पर जारी है. पूर्णिया के अलावा सहरसा और पटना में भी निगरानी टीम ने छापा मारा है.
ये भी पढ़ें:नोटों के बिस्तर पर सोता था बिहार का ये इंजीनियर, देखकर चौंक जायेंगे
पूर्णिया में इंजीनियर के घर निगरानी का छापा: बताया जाता है कि राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित राना अपार्टमेंट सहित पूर्णिया में जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह के आवास, दफ्तर और उनके पैतृक घर सहरसा में निगरानी की टीम कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, निगरानी टीम को बैंक के लॉकर में रखे जेवरात के कागजात, जमीन के कागजात, बैंक के पासबुक और कैश जब्त किया है. निगरानी की टीम नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिवशंकर सिंह से पूछताछ कर रही है.
जांच के बाद निगरानी टीम ने की कार्रवाई:निगरानी विभाग की टीम के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया में नगर निगम में पोस्टर जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का पता चला था जिसके बाद निगरानी विभाग ने उनके खिलाफ निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया था. निगरानी विभाग के द्वारा कई टीम गठित की गई है, जो इंजीनियर के पटना, सहरसा और पूर्णिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी जारीः दअरसल आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग, विशेष निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में नगद और ज्वेलरी के साथ-साथ कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. छापेमारी कंप्लीट होने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि कितनी संपत्ति बरामद हुई है.