बिहार

bihar

ETV Bharat / state

51 सालों से छठ व्रत कर रही हैं 70 साल की उषा देवी, 30 सूपों से देती हैं अर्घ्य - chhath news

उषा देवी की उम्र 70 साल है. वह 19 साल की कम उम्र से यह व्रत करती आ रही हैं. वह तीस सूपों के साथ अपने घर में बने घाट पर हर साल अर्घ्य देती हैं. उनके घर में नदी और तलाबों जैसी लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.

51 सालों से कर रही हैं भगवान भास्कर का महापर्व

By

Published : Nov 3, 2019, 12:38 PM IST

पूर्णियाः जिले की उषा देवी नामक महिला भगवान भास्कर का महापर्व छठ पिछले 51 सालों से कर रही है. वह तीस सूपों के साथ अपने घर में बने घाट पर हर साल अर्घ्य देती हैं. इसमें पिछले कुछ सालों से उनकी तीन बेटियां भी साथ दे रही हैं. इस दौरान उनके घर में नदी और तलाबों जैसी लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.

19 साल की उम्र से कर रही हैं छठ
उषा देवी की उम्र 70 साल है. वह 19 साल की कम उम्र से ही यह व्रत करती आ रही हैं. उषा देवी ने बताया कि उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी. ससुराल में उनकी सास छठ पर्व करती थी. सास की मृत्यु के बाद उन्होंने यह व्रत करना शुरू कर दिया. उस समय उनके परिवार की स्थिति काफी दयनीय थी. उसके बावजूद वह इस पर्व को करती आई. जिसके बाद से उनकी स्थिति काफी अच्छी हो गई.

51 सालों से कर रही हैं भगवान भास्कर का महापर्व

रिश्तेदार और पड़ोसी भी यहीं करते हैं पूजा
उषा देवी की बेटी ने बताया कि वे लोग पूरे परिवार के साथ छठ में यहां आती हैं. उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार और पड़ोसी नदी या तालाब में न जाकर उनके घर आकर भगवान भास्कर को अर्ध्य देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details