बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः लोहा पुल के नीचे मिला अज्ञात शव, हत्या कर शव फेंकने की आशंका - मृतक के सर पर चोट का निशान

स्थानीय लोगों ने लोहा पुल के नीचे किसी व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. शव को देखकर कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंकने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के सर पर चोट का निशान भी मिला है.

purnea
purnea

By

Published : Jan 16, 2020, 12:50 PM IST

पूर्णिया: जिले में पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया है. मामला मरंगा थाना के फरयानी लोहा पुल के नीचे का है. इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

मृतक के सिर पर चोट का निशान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने लोहा पुल के नीचे किसी व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. शव को देखकर कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंकने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के सर पर चोट का निशान भी मिला है.

लोहा पुल के नीचे मिला अज्ञात शव

नहीं हो पाई मृतक की पहचान
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास के गांव के लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के पास से किसी भी तरह के कागजात नहीं मिले हैं. जिससे उसकी पहचान हो पाए. मृतक की पहचान के बाद ही किसी भी प्रकार की जानकारी मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details