पूर्णिया: जिले में पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया है. मामला मरंगा थाना के फरयानी लोहा पुल के नीचे का है. इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
पूर्णियाः लोहा पुल के नीचे मिला अज्ञात शव, हत्या कर शव फेंकने की आशंका - मृतक के सर पर चोट का निशान
स्थानीय लोगों ने लोहा पुल के नीचे किसी व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. शव को देखकर कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंकने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के सर पर चोट का निशान भी मिला है.
मृतक के सिर पर चोट का निशान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने लोहा पुल के नीचे किसी व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. शव को देखकर कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंकने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के सर पर चोट का निशान भी मिला है.
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास के गांव के लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के पास से किसी भी तरह के कागजात नहीं मिले हैं. जिससे उसकी पहचान हो पाए. मृतक की पहचान के बाद ही किसी भी प्रकार की जानकारी मिल सकती है.