पूर्णिया: भारत सरकार के एमएसएमई और स्टार्ट अप योजना (MSME and Start up Scheme Of Government of India) के तहत पूर्णिया के युवा उद्यमी मनीष और सुमित ने मूल्य संवर्धन आधारित मखाना उद्योग लगाकर (Unique Initiative Of Young Entrepreneur In Purnea) अपने उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है. इनके द्वारा अलग अलग फ्लेवर में बने मखाना का यूरोपियन देशों में काफी डिमांड है. हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इनके द्वारा लगाए गए मखाना स्टॉल ने खूब धूम मचाया था.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने सदन में दिया बयान- 'मिथिला मखाना के नाम से ही मिलेगा जीआई टैग'
पूर्णिया जिले के रहुआ गांव में 'फार्म टू फैक्ट्री' नाम से मखाना आधारित उद्योग लगा कर विकास की नई कहानी लिखने वाले मनीष और सुमित ने खेत से लेकर उत्पादन तक, निर्माण से लेकर बाजार तक, मखाना के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. इनके इस प्रयास से पूर्णिया में मखाना की खेती (Makhana farming in Purnea) करने वाले 22 किसानों के समूह 50 एकड़ में खेती कर रहे हैं.
'हमारी फैक्ट्री का मखाना यूरोपीय देशों के अलावा कनाडा, यूएई, यूस समेत 5 कंट्री में भेजा जाता है. वहां इसकी खूब डिमांड है. आगे भी हमारा प्लान है कि अपने मखाने को अन्य देशों में भी लॉन्च करेंगे ताकि मखाना की डिमांड बढ़े और पूर्णिया के मखाना किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए'- मनीष, को-फाउंडर, 'फार्म टू फैक्ट्री' कंपनी
इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. मनीष और सुमित द्वारा अलग अलग फ्लेवर में बने मखाना के विभिन्न उत्पादों की मांग कनाडा, यूएसए, सिंगापुर और यूएई में है. यहां से कई फ्लेवर में एक्सपोर्ट क्वालिटी का मखाना निर्मित कर विदेशों में भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें -मखाना संग मछली पालन बन रहा किसानों के लिए वरदान, जानें वैज्ञानिक विधि