पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले (Road Accident in Purnea) में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. बुधवार को बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital Purnea) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में घरेलू विवाद में दो महिलाओं ने की खुदकुशी, एक अन्य की हालत नाजुक
घटना जेल चौक की है. पूर्णिया से पटना जा रही बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. घायलों की पहचान जेल चौक निवासी आनंद कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है. विकास और आनंद जेल चौक के समीप सड़क पार कर रहे थे तभी पूर्णिया से पटना जा रही बस ने टक्कर मार दी.
हादसे के बाद ड्राइवर बस लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने पीछा कर राजेंद्र बाल उद्यान के समीप बस चालक को धर दबोचा. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. बस को थाने लाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-UPSC Result 2020 : पूर्णिया के आशीष ने लाया 52वां स्थान, बनेंगे IAS
ये भी पढ़ें-प्रेमी ने गर्भपात के बाद प्रेमिका से की शादी, मंदिर में बैठाकर हुआ फरार
ये भी पढ़ें-भैंस चराने गए दो लड़कों की वज्रपात से मौत, अन्य दो की हालत गंभीर