पूर्णिया: पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान दो आर्म्स तस्कर को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि इन तस्करों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र कि गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप से की गई है. गिरफ्तार अपराधी भागलपुर से बंगाल के पंजीपारा में बंदूक बेचने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें:नवगछिया: बीरबन्ना चौक से डिलीवरी करने आए 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पकड़े गए अपराधी
लॉकडाउन की वजह से सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक कुछ चीजों पर छूट दी गई है. जिसके बाद पूर्णत्या लॉकडाउन किया जा रहा है. उसी क्रम में पूर्णिया थाना क्षेत्र की पुलिस गुलाबबाग जीरोमाइल पर वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास दो दोनाली बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि पिछले 2 साल से काम चल रहा है. भागलपुर से आर्म्स लेकर बंगाल के पंजीपारा में जाकर बेचा जाता है.