पूर्णिया: जिले में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक मां-बेटी की मौत हो गई. बाइक पर तीन लोग सवार थे. लेकिन, बाइक चालक पिता दुर्घटना में बच गया.
तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत - purnea
मामला सदर थाना के गुलाबबाग मंडी के समीप का है. बाइक सवार परिवार अमौर थाना के कान्हरिया गांव से इलाज के लिए पूर्णिया आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
पूरा मामला
मामला सदर थाना के गुलाबबाग मंडी के समीप का है. बाइक सवार परिवार अमौर थाना के कान्हरिया गांव से इलाज के लिए पूर्णिया आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में पिता भी बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया. साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.